स्वर्गीय माता-पिता, पिता आन सांग होंग और माता परमेश्वर, चाहते हैं
कि उनकी संतानें स्वर्गीय राज पदधारी याजक बनने की योग्यता प्राप्त करें।
इसलिए वे चाहते हैं कि उनकी संतानें स्वर्ग के राज्य के मूल्य को महसूस करें,
भले ही वे इस पृथ्वी पर दुःख, पीड़ा और दर्द का अनुभव करती हैं।
सभी में अपनी कमजोरियां होती हैं, भले ही वे उनके बारे में पूरी तरह से अवगत नहीं होते।
अंत में हमें आशीषें देने के लिए परमेश्वर विभिन्न वातावरणों में हमारी कमजोरियों को परिष्कृत करते है।
इस प्रकार, परमेश्वर के वचन का पालन करना महत्वपूर्ण है जो हमें अनन्त स्वर्ग के राज्य की ओर ले जाता है।
अत: हम उस विश्राम में प्रवेश करने का प्रयत्न करें,
ऐसा न हो कि कोई जन उन के समान आज्ञा न मानकर गिर पड़े।
क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित, और प्रबल, और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत चोखा है;
और प्राण और आत्मा को, और गाँठ–गाँठ और गूदे–गूदे को अलग करके आर–पार छेदता है
और मन की भावनाओं और विचारों को जाँचता है।
इब्रानियों 4:11-12
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति