एक खोई हुई भेड़ के लिए एक चरवाहा राजा से अधिक महत्वपूर्ण है,
और रेगिस्तान में पानी, सोने से अधिक मूल्यवान है।
परमेश्वर की आज्ञाओं का मूल्य तब प्रकट होगा
जब मानवजाति परमेश्वर के न्याय के सिंहासन के सामने खड़ी होगी।
ऐसा इसलिए है क्योंकि स्वर्ग और नरक इस आधार पर निर्धारित होते हैं
कि किसी ने परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन किया है या नहीं।
चूँकि स्वर्ग का राज्य एक ऐसा स्थान है जहाँ पापी प्रवेश नहीं कर सकते,
इसलिए यह अनिवार्य है कि वे अपने पापों के लिए क्षमा प्राप्त करें।
परमेश्वर ने नई वाचा के फसह के माध्यम से
मसीह के बहुमूल्य लहू में पापों की क्षमा की प्रतिज्ञा दी है।
इसलिए, दाऊद की तरह, मानव जाति को परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर
विश्वास करना चाहिए और उनकी आज्ञाओं से प्रेम करना चाहिए।
इस कारण मैं तेरी आज्ञाओं को सोने से वरन् कुन्दन से भी अधिक प्रिय मानता हूँ।
भजन संहिता 119:127
"‘गुरु कहता है कि मेरा समय निकट है।
मैं अपने चेलों के साथ तेरे यहाँ पर्व मनाऊँगा’।”
अत: चेलों ने यीशु की आज्ञा मानी और फसह तैयार किया।
. . . “तुम सब इसमें से पीओ, क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है,
जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है।
मत्ती 26:18–28
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति