परमेश्वर से प्रार्थना करने के कारण दानिय्येल प्राण त्यागने के खतरे में था। लेकिन, उसे अपने अटूट और सच्चे विश्वास के कारण परमेश्वर द्वारा और भी अधिक आशीष दी गई। ठीक जैसे दानिय्येल के उदाहरण में हुआ, बाइबल कहती है कि आराधना को कभी भी नष्ट नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक पवित्र कर्तव्य है जिसे परमेश्वर के लोगों को अवश्य मनाना चाहिए, और यह परमेश्वर के प्रति आदर व्यक्त करने का तरीका है।
यदि हमारे पास बाइबल की शिक्षाओं का पालन करने वाला विश्वास है, तो हमें परमेश्वर द्वारा नियुक्त पवित्र दिन पर अपने पूरे हृदय, आत्मा और मन से परमेश्वर की आराधना करनी चाहिए। दुनिया भर में चर्च ऑफ गॉड के सदस्य सब्त के दिन और नई वाचा के तीन बार में सात पर्वों के अनुसार परमेश्वर की आराधना करते हैं, जो मसीह आन सांग होंग और माता ने हमें सिखाया है।
परन्तु वह समय आता है, वरन् अब भी है, जिसमें सच्चे भक्त पिता की आराधना आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही आराधकों को ढूंढ़ता है। परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसकी आराधना करनेवाले आत्मा और सच्चाई से आराधना करें।”
यूहन्ना 4:23-24
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति