जब परमेश्वर ने जंगल में चालीस वर्षों तक इस्राएलियों की अगुवाई की,
और जब उन्हें यरीहो नगर को जीतने देकर कनान देश में प्रवेश करने दिया,
तब परमेश्वर ने वाचा के सन्दूक को हमेशा आगे रहने दिया,
और इस्राएली उसके पीछे पीछे चलते थे।
इस्राएलियों के पिछले इतिहास से सबक सीखते हुए, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य
अपने स्वयं के विचारों का पालन करने के बजाय वाचा के सन्दूक के रूप में
प्रकट हुए एलोहीम परमेश्वर की शिक्षाओं का पालन करके स्वर्गीय कनान में
प्रवेश करने की लालसा करते हैं और अपने विश्वास के जीवन में विजय प्राप्त करते हैं।
“फिर मैं ने दृष्टि की, और देखो, वह मेम्ना सिय्योन पहाड़ पर खड़ा है...
ये वे हैं जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं
कि जहाँ कहीं मेम्ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं; ये तो परमेश्वर के निमित्त
पहले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं।”
प्रकाशितवाक्य 14:1-4
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति