जिस तरह विशाल समुद्र या पहाड़ में
खोए हुए लोगों को एक कंपास की आवश्यकता होती है,
वैसे ही जो चीज स्वर्ग के मार्ग में खो गए लोगों के लिए कंपास की भूमिका निभाती है,
वह बाइबल की 66 पुस्तकों में लिखा गया परमेश्वर का वचन है।
प्रेरितों के समान, जो विश्वास करते थे कि उद्धार का ज्ञान और खजाना
यीशु में छिपा हुआ है, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य विश्वास करते हैं
कि उद्धार का मार्ग और स्वर्ग जाने का मार्ग मसीह आन सांग होंग
और माता परमेश्वर में है जो आत्मा और दुल्हिन के रूप में आए हैं।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य, परमेश्वर के वचन का पालन करते हुए जीवन जीते हैं।
तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक,
और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है।
भजन संहिता 119:105
आत्मा और दुल्हिन दोनों कहती हैं, “आ!”
और सुननेवाला भी कहे, “आ!” जो प्यासा हो वह आए,
और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।
प्रकाशितवाक्य 22:17
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति