वह चर्च जिसे परमेश्वर ने स्वयं अपने लहू (नई वाचा के फसह के सत्य के बहुमूल्य लहू) से स्थापित किया था, वह चर्च जो सातवें दिन, सब्त के दिन (शनिवार) को यीशु और उनके चेलों की तरह पवित्र मनाता है, और वह चर्च जो पापों की क्षमा के लिए पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा देता है, चर्च ऑफ गॉड है जहां परमेश्वर हमारे साथ हैं और हमें उद्धार देते हैं जैसा कि बाइबल गवाही देती है।
जो लोग बचाए जाएंगे उनके मनों में नई वाचा होगी जैसे कि परमेश्वर का सब्त का दिन और फसह का पर्व। वे मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर, जो आत्मा और दुल्हिन हैं, को पहचानेंगे और ग्रहण करेंगे, और स्वर्गीय संतान के रूप में अपने मिशन को पूरा करेंगे जो कि दुनिया को यह सिखाना है कि क्या गलत है और क्या सही है।
पौलुस की ओर से जो परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का प्रेरित होने के लिये बुलाया गया और भाई सोस्थिनेस की ओर से, परमेश्वर की उस कलीसिया के नाम जो कुरिन्थुस में है...
1कुरिन्थियों 1:1-2
इस कारण मेरी प्रजा मेरा नाम जान लेगी; वह उस समय जान लेगी कि जो बातें करता है वह यहोवा ही है; देखो, मैं ही हूं।”
यशायाह 52:5-6
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति