नबियों ने मानवजाति से यह कभी न भूलने के लिए कहा कि न्याय का दिन होगा
क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ
उनके विश्वास के जीवन को परमेश्वर की पुस्तक में लिखा गया है।
परमेश्वर प्रत्येक व्यक्ति का न्याय उसी के अनुसार करेंगे जैसा पुस्तकों में लिखा हुआ है।
स्वर्ग में पाप करने वाले मनुष्यों को नई वाचा का सत्य देने के लिए
मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर इस पृथ्वी पर आए।
उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि पूरी मानवजाति
पापों की क्षमा प्राप्त कर सकें और न्याय के दिन स्वर्ग लौट सकें।
कुछ मनुष्यों के पाप प्रगट हो जाते हैं,
और न्याय के लिये पहले से पहुँच जाते हैं,
लेकिन दूसरों के पाप बाद में दिखाई देते हैं।
वैसे ही कुछ भले काम भी प्रगट होते हैं,
और जो ऐसे नहीं होते, वे भी छिप नहीं सकते।
1तीमुथियुस 5:24-25
और जैसे मनुष्यों के लिये एक बार मरना
और उसके बाद न्याय का होना नियुक्त है...
इब्रानियो 9:27
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति