सांसारिक परिवार प्रणाली के माध्यम से, परमेश्वर ने हमें इसकी वास्तविकता, स्वर्गीय परिवार से अवगत कराया है।
परमेश्वर ने अनगिनत जीवों को उनकी माताओं के द्वारा जीवन प्राप्त करने के लिए बनाया है। यह हमें दिखाने के लिए था कि अनंत जीवन भी माता परमेश्वर की ओर से आता है।
यीशु ने प्रेम पर जोर दिया और इस पृथ्वी पर खोए हुओं की इसलिए खोज की क्योंकि हम स्वर्गीय परिवार के सदस्य हैं। इसी कारण से, हमारे विश्वास के जीवन में, हम एक दूसरे को भाई-बहन कहते हैं।
उत्पत्ति से प्रकाशितवाक्य तक, एलोहीम परमेश्वर की अनगिनत बार गवाही दी गई है। केवल एलोहीम परमेश्वर—पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर में, स्वर्गीय परिवार पूर्ण हो सकता है।
वे स्वर्ग में की वस्तुओं के प्रतिरूप और प्रतिबिम्ब की सेवा करते हैं; जैसे जब मूसा तम्बू बनाने पर था, तो उसे यह चेतावनी मिली, “देख, जो नमूना तुझे पहाड़ पर दिखाया गया था, उसके अनुसार सब कुछ बनाना।”
इब्रानियों 8:5
119 बुनडांग-गु, संगनाम-सी, ग्योंगी-डो, कोरिया
फोन 031-738-5999 फैक्स 031-738-5998
प्रधान कार्यलाय: 50, Sunae-ro (Sunae-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
मुख्य चर्च: 35, Pangyoyeok-ro (526, Baeghyeon-dong), Bundang-gu, Seongnam-si, Gyeonggi-do, Rep. Korea
ⓒ चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी। सर्वाधिकार सुरक्षित। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने की नीति